Bill Gates washes the dishes himself every night. Microsoft founder Bill Gates may be the world's richest man, but that doesn't mean he's above doing the dishes. In fact, Gates makes time to wash his family's dirty plates and cups almost every night.Studies have found that doing the dishes can reduce stress and boost creativity.
दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में शुमार बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक हैं.. उनके बारे में कहा जाता है की वो अगर गिरे हुए पैसे उठाने जाएं तो उस समय में वे कई हजार डॉलर कमा सकते हैं... लेकिन इतने पैसे होने के बावजूद बिल गेट्स काफी डाउन टू अर्थ इंसान हैं... काफी साधारण जिंदगी जीने वाले बिल गेट्स ने सिर्फ 17 साल की छोटी से उम्र में ही कंपनी के सीइओ के रूप में अपना कदम रखा था... बिल गेट्स की सफलता के पीछे उनकी मेहनत, उनकी लगन और उनका व्यवसाय करने का गुण, इन सबका हाथ है... बिल गेट्स के लिए दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है वो जितना चाहे उतने लोग अपनी खिदमद में रख सकते हैं लेकिन बिल गेट्स एक आम इंसान की तरह अपने घर में रहते हैं... और खाना खाने के बाद अपना बर्तन खुद धोते हैं... आप बिल गेट्स की इस बात पर भले ही विश्वास न करें लेकिन ये सच है... अगर बिल गेट्स चाहे तो कई इंसानों को अपने घर में बर्तन धोने के लिए रख सकते हैं लेकिन वो ऐसा नहीं करते... वो अपने खाने का बर्तन इसलिए धोते हैं क्यों की बर्तन धोने से बिल गेट्स का दिमाग रिलैक्स रहता है... इससे आपको पता चल गया होगा की कितना डाउन टू अर्थ इंसान हैं बिल गेट्स.. आपको ये भी बता दें की बिल गेट्स दुनिया के सबसे महंगे घर जैनाडू में रहते हैं.. लगभग 6000 स्क्वायर फीट में फैले दुनिया के सबसे महंगे घर को बनाने में 7 साल लगे थे... आज ऐसा कहा जाता है कि इसकी कीमत 123 मिलियन यूएस डॉलर से भी ज्यादा है। आपको बता दें कि घर इतना बड़ा है कि इसको मेंटेन करने में एक बार में 150 लोगों की जरूरत होती है... जैनाडू इतना बड़ा है कि बिल गेट्स इसके लिए 1 मिलियन प्रॉपर्टी टैक्स भरते हैं... बिल गेट्स को लेकर कई सारी बातें हैं जो उन्हें औरों से अलग अमीर बनाती है जिसमें वो एक आम इंसान की तरह रहते हैं...